CG : पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी को मिलेगा साप्ताहिक अवकाश !


रायपुर /(शिखर दर्शन )//पुलिस कर्मचारियों की प्रकृति एवं कार्य के दबाव को ध्यान में रखते हुए मैदानी क्षेत्रों में पदस्थ आरक्षक से निरीक्षक तक के पदस्थ पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को एक दिवस का साप्ताहिक अवकाश दिया जाएगा ।

पुलिस मुख्यालय छत्तीसगढ़ से जारी परिपत्र के अनुसार थाना एवं जिले में तैनात छत्तीसगढ़ सशस्त्र पुलिस बल की कंपनियों में पुलिस कर्मियों के लिए साप्ताहिक अवकाश देने की प्रक्रिया तय कर दी गई है ।
थाने में पदस्थ कर्मियों के लिए एक दिवसीय साप्ताहिक अवकाश प्रारंभिक तौर पर आरक्षक से निरीक्षक स्तर के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिया जाएगा । नक्सल प्रभावित एवं दुर्गम क्षेत्र में पदस्थ जिला पुलिस बल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को साप्ताहिक अवकाश के स्थान पर तीन माह में एक बार आठ दिवस का अवकाश दिया जाएगा ।
थाने में तैनात पुलिस कर्मियों को रात्रि ड्यूटी करने के पश्चात पूरे 24 घंटे का अवकाश सप्ताह में एक बार दिया जाएगा । यानी कोई पुलिसकर्मी यदि रात्रि ड्यूटी करने के बाद चला जाता है तो उसे उस दिन एवं अगले दिन की प्रातः गणना तक उपस्थिति से छूट मिलेगी । ध्यान रहे यह साप्ताहिक अवकाश रात्रि ड्यूटी के पश्चात प्रारंभ होकर अगले दिन प्रातः गणना रोल कल तक के लिए रहेगा । परंतु सिर्फ और सिर्फ सत्ता में एक बार ही ऐसा होगा ।

उपरोक्त आदेश उन पुलिस कर्मियों पर लागू नहीं होगा जो पुलिस महानिरीक्षक , पुलिस उप महानिरीक्षक , पुलिस अधीक्षक एवं छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के वरिष्ठ अधिकारियों के कार्यालय में पदस्थ हैं । इसी प्रकार यह अवकाश पुलिस मुख्यालय छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल मुख्यालय रेडियो मुख्यालय ट्रेनिंग स्कूल एवं अकादमी में पदस्थ पुलिस कर्मियों पर लागू नहीं होंगे ।