आवारा कुत्तों का मामला पहुंचा “भारत के सर्वोच्च न्यायालय” : पीपुल्स फॉर एनिमल संस्था की याचिका पर मेयर से मांगा गया जवाब ।
भोपाल/( शिखर दर्शन )//मध्यप्रदेश में आवारा कुत्तों की धर पकड़ का मामला भारत के सर्वोच्च न्यायालय तक पहुंच गया है । मामले को लेकर पीपुल्स फॉर एनिमल्स संस्था ने सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर की है । मामले में सुप्रीम कोर्ट ने मेयर और जिम्मेदार अधिकारियों से जवाब मांगा है ।
सर्वोच्च न्यायालय ने भोपाल नगर निगम की महापौर मालती राय और एडीसी ( ADC ) के रणवीर सिंह से जवाब तलब किया है। आवारा कुत्तों पर और पशु प्रेमियों पर हो रही बर्बरता के खिलाफ संस्था ( NGO ) ने याचिका लगाई थी । पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने नगर निगम के अधिकारियों और महापौर को पत्र लिखा है । पत्र में उन्होंने आवारा कुत्तों पर की जा रही अमानवीय कार्यवाही का विरोध किया है। जानकारी हो की राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के कई जिलों में “डॉग बाइट” से कई लोगों की मौत हो चुकी है वहीं कई सैकड़ो लोगों को आवारा कुत्तों ने दौड़ा-दौड़ा कर काटा है । प्रदेश में आवारा कुत्तों का आतंक चरम सीमा पर जारी है । कुत्तों के काटने की घटनाओं के बाद नगर निगम की टीम जब कुत्तों को पकड़ने पहुंची तो “कुकुर प्रेमी” ( पेट लवर्स ) के विरोध का सामना करना पड़ा था । “कुकुर प्रेमियों” ने नगर निगम की “डॉग रेस्क्यू” टीम के साथ धक्का मुक्की गाली गलौज कर मारपीट करने का प्रयास भी किया था ।
ऐसे संवेदनशील मामले में नगर निगम प्रशासन की कार्यवाही में “कुकुर प्रेमियों” और NGO का बाधक बनना अत्यंत चिंता का विषय है । जिसके कारण “कुकुर प्रेमियों” से ज्यादा “पीड़ित” लोगों में नाराजगी है।