अयोध्या भेजा गया मनोकामना संदेश , मुख्यमंत्री विष्णु देव ने “राम रथ” को झंडी दिखाकर किया रवाना…. “डॉ. ओम मखीजा” हुए शामिल !
रायपुर/( शिखर दर्शन //मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज राज्य अतिथि गृह पहुना से “राम रथ” को झंडी दिखाकर रवाना किया इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा , और बिलासपुर के डॉ. ओम मखीजा उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री विष्णु देव एवं उपमुख्यमंत्री शर्मा ने चिट्ठी में मनोकामना के रूप में “जय श्री राम” लिखकर रथ के जरिए अयोध्या रामलला के पास भेजा है । और प्रदेशवासियों के खुशहाली एवं सुखमय जीवन की कामना की है । मुख्यमंत्री के साथ रायपुर कॉन्वेंट स्कूल की छात्राओं ने भी अपने संदेश ड्रॉपबॉक्स में डालें हैं । कार्यक्रम स्थल में छत्तीसगढ़ी फिल्मों के डायरेक्टर मनोज राजपूत , “मखीजा टेस्ट टयूब बेबी” के डायरेक्टर , डॉ.ओम मखीजा और प्रेम देवांगन भी उपस्थित थे ।
“रामरथ” प्रदेश भर से एकत्रित संदेश मनोकामना पूर्ति के लिए भगवान राम के पास अयोध्या भेजा गया है । और श्रद्धालुओं के लिए आशीर्वाद के रूप में अयोध्या से मिट्टी और प्रसाद लेकर वापस लौटेगी ।