रायपुर संभाग

दोस्त के ऊपर देसी कट्टे से किया फायरिंग , टेस्टिंग करते समय लगी गोली , देसी कट्टा और 6 नग कारतूस सहित आरोपी गिरफ्तार…!

रायपुर /(शिखर दर्शन )//दोस्त के ऊपर देसी कट्टे से फायरिंग करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । उरला में देसी कट्टे से टेस्टिंग फायरिंग के दौरान दोस्त को गोली लग गई ।घायल अवस्था में उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

पुष्पा गुप्ता ने थाना उरला में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह न्यू राजेंद्र नगर उरला रायपुर में रहती है 18 जनवरी की रात लगभग 10:30 बजे उसके भाई रवि गुप्ता पिता संजय गुप्ता उम्र 19 वर्ष निवासी न्यू राजेंद्र नगर उरला ने उसे फोन करके बताया कि उसे चोट लग गई है । तथा वह उपचार कराने हेतु एक निजी अस्पताल में भर्ती है । जिस पर प्रथिया अस्पताल जाकर अपने भाई से चोट लगने के संबंध में पूछताछ की तो प्रार्थिया के भाई रवि गुप्ता ने बताया कि वह रात्रि करीब 8:30 बजे काम करने अपने एक्टिवा से जा रहा था तो रास्ते में उसका दोस्त मोहित शाह मिला जो उसके साथ एक्टिवा में पीछे बैठ गया दोनों उरला स्थित एक निजी फैक्ट्री में काम करते हैं ।

मोहित शाह ने रवि गुप्ता को बताया कि वह सिवान बिहार से कट्टा व जिंदा कारतूस लेकर आया है । जिसे वह चलाकर टेस्ट करना चाहता है । इसी दौरान रात्रि 9:30 बजे ब्रिज टेक एंड टावर कंपनी सरोरा रोड के पास पहुंचकर मोहित शाह ने राउंड फायर का टेस्ट करने हेतु कट्टा रवि गुप्ता को दिया । रवि गुप्ता द्वारा फायर करने पर राउंड फायर नहीं होने से रवि गुप्ता से कट्टा को मोहित ने वापस ले लिया मोहित द्वारा कट्टा से फायर करने पर राउंड फायर होकर रवि गुप्ता के दाहिने कूल्हे में लग गया जिसे मोहित शाह द्वारा उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया । मोहित शाह द्वारा कट्टा से राउंड फायर करने पर रवि गुप्ता को चोट लगने के संबंध में प्रार्थीया की रिपोर्ट पर आरोपी मोहित शाह के विरुद्ध थाना उरला में धारा 308 भदवि , 25 , 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी मोहित शाह को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक नग देसी कट्टा 6 नग जिंदा कारतूस एवं एक नग राउंड का खाली खोखा जप्त कर आरोपीय के विरुद्ध कार्रवाई किया गया है ।पूछताछ में आरोपी मोहित साहू द्वारा कट्टा एवं राउंड का सिवान बिहार से खरीद कर लाना बताया गया । आरोपी मोहित साहू वर्ष 2022 में थाना उरला से लूट के प्रकरण में जेल निरुद्ध रह चुका है।

गिरफ्तार आरोपी का नाम मोहित शाह पिता संजय शाह उम्र 19 वर्ष निवासी सिवान बिहार हाल मुकाम बजरंग नगर सरोरा थाना उरला रायपुर बताया जा रहा है ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button