बिलासपुर संभाग

मौत के बाद आई एंबुलेंस युवक ने खाया जहर , हालत बिगड़ने पर परिजनों ने 108 पर लगाया था फोन… 12 घंटे बाद पहुंची संजीवनी एक्सप्रेस !

कोरबा/ शिखर दर्शन )//छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में 108 संजीवनी एक्सप्रेस की लापरवाही से एक युवक की मौत हो गई । करतला थाना क्षेत्र के अंतर्गत बताती गांव में एक युवक ने घर में भोजन नहीं मिलने से नाराज होकर जहर खा लिया । इसके बाद मितान और परिजनों ने 108 पर फोन किया परंतु मदद के लिए 108 एंबुलेंस तो नहीं पहुंची कुछ घंटे बाद युवक की मौत हो गई ।परंतु 12 घंटे तक एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची ।

आपात स्थिति में मरीजों को घर से अस्पताल ले जाने और वापस छोड़ने के लिए सरकार ने नेशनल एंबुलेंस सर्विस की सुविधा शुरू की है । जो देश भर में चल रही है वहीं कोरबा जिले में जायस एजेंसी इसका क्रियान्वयन करने में लगी हुई है । लगातार सही समय पर एंबुलेंस के नहीं पहुंचने को लेकर शिकायत आ रही है और इसके कारण पीड़ितों की जान पर संकट खड़ा हो रहा है। इसी चक्कर में करतला क्षेत्र के रहने वाले कुमार सानू की मौत हो गई ।19 वर्षीय कुमार सानू अनुसूचित जनजाति परिवार से संबंध रखता था घर पर भोजन नहीं मिलने से नाराज होकर उसने रात में जहर सेवन कर लिया ।

12 घंटे बाद मदद के लिए पहुंची 108 एम्बुलेंस

मामले में मृतक के भाई राजू ने बताया कि जहरीले पदार्थ का सेवन करने से उसकी स्थिति बिगड़ना शुरू हो गई थी । घर के लोगों को घटना की जानकारी जैसे ही मिली तो उन्होंने अपने परिचितों को इससे अवगत कराया । इसके बाद पीड़ित को अस्पताल ले जाने के लिए 108 एंबुलेंस को फोन लगाया गया रात्रि में 108 पर फोन करने और जानकारी देने के बाद भी 12 घंटे बाद एंबुलेंस उनके घर पहुंची । तब तक काफी देर हो चुकी थी परिजनों ने बताया कि अगर समय पर एंबुलेंस पहुंचती तो कुमार सानू की जान बचाया जाना संभव हो सकता ।

इससे पहले भी कई अवसरों पर ऐसा हो चुका है की समय पर एंबुलेंस नही पहुंचती है और मरीज इंतजार करते करते दम तोड़ देता है । ये बहुत ही शर्म की बात है और गंभीर चिंता की बात भी ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!