बिलासपुर संभाग
अब राम सेतु के नाम से जाना जाएगा 150 साल पुराना अंग्रेज जमाने का पुल

बिलासपुर /(शिखर दर्शन )//बिलासपुर की जीवन रेखा कहलाने वाली अरपा नदी में अंग्रेजों के जमाने का बना 150 साल से भी अधिक उम्र का बूढ़ा पुल को अब रामसेतु के नाम से जाना जाएगा । अरपा नदी पर बना यह पुल लगभग एक सदी से भी ऊपर राहगीरों को नदी के आर पार आने जाने के काम आ रहा था । इस पुल को नगर निगम की ओर से रामसेतु नाम दिया जा रहा है ।


जहां एक और पूरे देश में राम मंदिर निर्माण लेकर उत्साह है । वहीं बिलासपुर की जीवनदायनी माने जाने वाली अरपा नदी पर बना 150 वर्ष पुराना पुल रामसेतु के नाम से शहर के नागरिकों और राहगीरों के लिए नदी पार करने का काम करेगा । साथ ही भगवा रंग में पूरे पुल पर रामचरितमानस की चौपाइयां लिखी होगी जिससे कि रामायण की सत्यार्थ बातों को व्यक्ति अपने जीवन में अमल कर सके ।
