बिलासपुर संभाग

SP विजय अग्रवाल ने दोहरे हत्याकांड का किया खुलासा….. शराब दुकान के दो गार्ड की हुई थी हत्या…. तीन आरोपी गिरफ्तार….!

जांजगीर/चंपा /(शिखर दर्शन )//थाना चंपा अंतर्गत ग्राम सिवनी की एक शासकीय शराब दुकान में दिनांक 4 /5 /2023 को शनिवार और रविवार की दरमियानी रात किसी अज्ञात आरोपियों द्वारा शराब दुकान के सुरक्षा में कार्यरत दो सुरक्षा गार्ड यदुनंदन पटेल पिता लक्ष्मी प्रसाद पटेल और जयराम कुमार सूर्यवंशी पिता घासीराम सूर्यवंशी को किसी नकाबपोश युवकों ने टांगिया से निर्दयता पूर्वक सर में प्रहार कर उनकी हत्या कर शासकीय शराब दुकान का ताला तोड़कर नगदी रकम व शराब चोरी कर फरार हो गए थे । जिसकी सूचना चांपा पुलिस को मिलने पर तत्काल घटनास्थल ग्राम सिवनी पहुंचकर मर्ग कायम कर रिपोर्ट पर थाना चंपा में अपराध क्रमांक 537 2023 धारा 302 460 भादवि कायम कर विवेचना में लिया था ।

इधर अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने पुलिस दिन-ब-दिन विवेचना और जांच प्रक्रिया में लगी हुई थी । तभी मूकबीर द्वारा सूचना और प्रत्यक्षदर्शी व्यक्तियों की जानकारी प्राप्त होने पर गुप्त रूप से पूछताछ कर संदेही शिव शंकर उर्फ मुन्ना सहिस पिता सहनी राम चौहान निवासी सुखरी फाटक के पास थाना चांपा जिला जांजगीर चांपा को तलब कर एवं मनोवैज्ञानिक एवं तकनीक के आधार पर गहन पूछताछ की गई । जिसने अपने कथन में बताया कि शासकीय शराब दुकान को लूटने के लिए अपनी पत्नी के पहले पति के बेटे कृष्णा साहिस उम्र 21 साल एवं उसकी पत्नी मंगली उर्फ माला सहीस उम्र 45 साल के साथ मिलकर नकाब पहनकर घटना को अंजाम देने की योजना बनाई थी पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!