मध्यप्रदेश

आवारा कुत्तों का आतंक : भोपाल नगर निगम पर भारी पड़ रहे कुत्ते..…… “कुकुर प्रेमी” बने अड़ंगा…… 48 घंटे में फिर 85 लोगों को फिर काटा !

भोपाल/( शिखर दर्शन )//मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में दिन प्रतिदिन आवारा कुत्तों का आतंक थमने की बजाय बढ़ते ही जा रहा है । बीते 48 घंटे में करीब 85 लोगों को आवारा कुत्तों ने शहर में खुलेआम दौड़ा-दौड़ा कर काटा । शहर में आवारा कुत्तों का खूनी खेल इस कदर चल रहा है कि नगर निगम की टीम उनके सामने लाचार और बेबस नजर आ रही है । वहीं दूसरी तरफ नगर निगम के द्वारा चलाए जा रहे कुत्तों को पकड़ने के अभियान में “कुकुर प्रेमी” अड़ंगा बनते नजर आ रहे हैं ।

राजधानी में मंगलवार को कुत्तों ने दो बच्चों सहित 41 लोगों को अपना शिकार बनाया था । इधर नगर निगम की तरफ से कुत्तों को पकड़ने के लिए चलाए जा रहे अभियान में “कुकर प्रेमी” ( पेट लवर्स ) अलंग बनते हुए नजर आ रहे हैं । जानकारी के अनुसार अब तक सात “कुकुर प्रेमियों” के खिलाफ खाने में FIR दर्ज की जा चुकी है । यहां रोजाना बड़ी संख्या में लोग “डॉग बाइट” के शिकार हो रहे हैं बीते 48 घंटे में करीब 85 लोगों को कुत्तों ने फिर खुलेआम सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर काटा है । और उन्हें घायल कर दिया है जिनका उपचार अस्पतालों में किया जा रहा है ।

शहर में आवारा कुत्ते मासूम बच्चों और बुजुर्गों को अपना शिकार बना रहे हैं । शहर में कुछ दिन पहले महाराणा प्रताप नगर क्षेत्र में एक पागल कुत्ते ने 21 लोगों को काटकर घायल कर दिया था । जबकि 2 दिन बाद ही एक 6 महीने की बच्ची कुत्तों का शिकार बन गई थी जिसे कुत्तों ने नोच नोच कर मार डाला ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!