मध्यप्रदेश के 14 शहरों में ठंड ने बरपाया कहर पारा पहुंचा 10 डिग्री सेल्सियस से कम…. सबसे ठंडा खजुराहो….!


भोपाल/( शिखर दर्शन )//मध्यप्रदेश में उत्तर भारत में कोहरा छाए रहने के कारण न्यूनतम तापमान में काफी कमी दर्ज की गई है। इस बीच मध्यप्रदेश के 14 शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से भी कम दर्ज किया गया है । बुधवार को प्रदेश में सबसे कम 5 डिग्री सेल्सियस तापमान खजुराहो में दर्ज किया गया।

वर्तमान में मध्यप्रदेश के मौसम को प्रभावित करने वाली कोई भी प्रभावि मौसम प्रणाली सक्रिय नहीं है । जिसके कारण हवाओं का रुख बार-बार बदल रहा है । वहीं लगातार आ रही सर्द हवाओं के कारण पूरे प्रदेश में रात के तापमान में गिरावट देखी जा रही है ।प्रदेश के 14 शहरों में रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया है । वहीं पहाड़ी इलाके पचमढ़ी में रात का तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है ।
मौसम विभाग के अनुसार अभी तीन-चार दिन तक मौसम का मिजाज इसी तरह बने रहने के आसार हैं । नौगांव टीकमगढ़ एवं सतना में ठंड बहुत जबरदस्त है । वही मौसम विभाग के अनुसार तीन से चार दिनों तक मौसम का मिजाज इसी तरह बने रहने के आसार है । वही ग्वालियर , चंबल , रीवा , सागर , शहडोल , और जबलपुर संभागों में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा ।

सबसे कम तापमान रहा इन शहरों में
मध्य पूर्व के खजुराहो में 5.5 डिग्री सेल्सियस , दतिया में 5.5 , नौगांव में 5.8 , ग्वालियर में 6.5 , टीकमगढ़ में 7.9 , रीवा में 7.02 , दमोह में 8.2 , सागर में 8.5 , सतना में 8.6 , राजगढ़ में 9.9 ,सीधी में 9.0 , उमरिया में 9.3 , गुना में 9.4 , रायसेन में 9.6 , डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया ।