ACCIDENT : दो कार की आपस में हुई टक्कर….. कार का बन गया कचूमर….. 6 की मौत , 5 घायल !


सीकर /(शिखर दर्शन)//राजस्थान के जिला सीकर में दो कारों की जबरदस्त टक्कर हो गई जिससे आपस में दोनों ही कर का कचूमर बन गया हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई और अन्य 5 लोग घायल हो गए ।

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना लक्ष्मणगढ़ तहसील के हाईवे पर हुई है । इस दुर्घटना में दोनों वाहन इस कदर क्षतिग्रस्त हो गए हैं कि उनका नट बोल्ट बटोरना भी मुश्किल काम हो गया है दुर्घटना घने कोहरे के कारण होना बताया जा रहा है ।
पुलिस उपअधीक्षक धर्माराम ने बताया कि हमें हाईवे पर दो गाड़ियों की टक्कर की सूचना मिली थी । हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है । और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं । जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है । पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान की जा रही है । पुलिस को दुर्घटनाग्रस्त हुई दोनों कारों से दो पहचान पत्र मिले हैं , एक पहचान पत्र मौलासर जिला नागौर का है , और दूसरा सीकर का है जिसके आधार पर पुलिस परिजनों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है ।

मुख्यमंत्री ने जताया दुख:
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उक्त सड़क दुर्घटना पर गहरा दुख जताया है और मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त किया है ।तथा घायलों को उचित इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं । उन्होंने कहा कि जिले में सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत की खबर बहुत दुखद है ।