मध्यप्रदेश

ऑनलाइन गेम , फिर दोस्ती , फिर प्यार… उसके बाद बलात्कार… , बंधक बनाकर 9 महीने लूटी अस्मत , अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की दी धमकी , जुर्म दर्ज….. !

ग्वालियर/( शिखर दर्शन )// आज के वर्तमान दौर में सोशल मीडिया एक ऐसा जाल बन गया है जिसमें हर कोई कहीं ना कहीं फंसा हुआ नजर आता है । वहीं इस प्लेटफार्म पर दोस्ती होना बेहद आम बात हो गई है । मुंबई में बैठा हुआ व्यक्ति बेंगलुरु में रह रहे व्यक्ति से बड़ी आसानी से बात कर सकता है । सोशल मीडिया ने जितने आसानी से लोगों को एक दूसरे से जोड़ा है उतना ही आसानी से किसी की भी जिंदगी खराब कर सकता है । एक ऐसा ही मामला ग्वालियर शहर में सामने आया है । यहां पहले ऑनलाइन गेम खेलने के चक्कर में दोस्ती हुई , फिर मुलाकात और फिर प्यार और फिर बलात्कार की कहानी बन गई ।

पुलिस सूत्रों से जानकारी के अनुसार ग्वालियर में एक महिला को सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए एक शख्स से दोस्ती करना और उसके प्रति लगाव रखना अत्यधिक महंगा पड़ गया । घटना ग्वालियर शहर के भितरवार थाना क्षेत्र की है । जहां हरियाणा शहर का एक शख्स ने ग्वालियर की एक युवती से पहले दोस्ती की फिर हरियाणा से ग्वालियर युवती से मिलने पहुंच गया , युवक ने ग्वालियर पहुंच कर युवती को एक निजी होटल में मिलने के लिए बुलाया । और होटल के बाथरूम में ही उससे दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया । इस दौरान उसने युवती के नग्न फोटो और वीडियो बना लिए ।

आरोपी युवक इतने में ही नहीं रुका बल्कि उसने नग्न वीडियो और फोटो वायरल करने एवम जान से मार देने की धमकी युवती को दे डाली । और उसे अपने साथ किसी तरह हरियाणा लेकर चला गया । जहां उसके साथ 9 महीने तक बलात्कार करता रहा ।

इसके बाद 24 अप्रैल 2023 से उसने युवती को हरियाणा में बंधक बनाकर उसके के साथ दुष्कर्म करता रहा । पूरे 9 महीने बाद किसी तरह उसके चुंगल से भाग कर , मंगलवार रात दुष्कर्म का शिकार हुई युवती ने ग्वालियर आकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है । पुलिस ने अपहरण एवं दुष्कर्म के साथ जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करने पुलिस टीम के साथ हरियाणा रवाना हुई है ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!