रायपुर संभाग
छत्तीसगढ़ के नए डीजीपी के नाम पर चल रहा विचार….. गृहमंत्री अमित शाह की टीम में काम कर रहे “स्वागत दास” के नाम पर लगा सकती है मुहर


रायपुर /(शिखर दर्शन )// छत्तीसगढ़ के नए डीजीपी के लिए स्वागत दास के नाम पर विचार विमर्श चल रहा है । स्वागत दास वर्तमान में केंद्रीय गृहमंत्री के मंत्रालय में पदस्थ हैं और उनकी टीम में काम कर रहे हैं ।

1994 में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली गए स्वागत दास केंद्रीय मंत्री अमित शाह की टीम में बतौर विशेष सचिव (आंतरिक सुरक्षा ) के पद पर कार्यरत हैं । उनके रिटायरमेंट में अभी 10 महीने बाकी है । डीजीपी बनने की स्थिति में उन्हें 2 साल का एक्सटेंशन मिल सकता है । ऐसे में उनकी सेवाएं और उनका अपना व्यक्तिगत भारतीय पुलिस सेवा का अनुभव को मध्यनजर रखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य में उनकी सेवाएं ली जा सकती है ।