बिलासपुर स्टेशन में बड़ा हादसा , सिंगनल ओवरशूट करके ट्रेन स्टेशन के स्टॉपर के ऊपर चढ़ी…. छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस !


बिलासपुर शिखर दर्शन स्थानीय रेलवे स्टेशन में आज एक बड़ा हादसा हो गया रेलवे की लापरवाही की वजह से स्टेशन के प्लेटफार्म में बने स्टॉपर के ऊपर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस आज रात सिग्नल तोड़ कर चढ़ गई । घटना के वक्त प्लेटफॉर्म में मौजूद यात्रियों में हड़कंप मच गया । हालांकि इस घटना की वजह से किसी के हताहत होने के ख़बर नहीं है ।

प्रत्यक्ष दर्शियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात 9: 30 बजे बिलासपुर रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म नंबर 8 में छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का इंजन सिंगनल तोड़ कर प्लेट फार्म में बने डेड & स्टॉपर को तोड़ कर उस पर चढ़ गया । बताया जा रहा है की टक्कर इतनी जबरदस्त थी की डेड & स्टॉपर के आगे बनी देवार और उसके टाइल्स उखड़ कर के फेंका गए । ट्रेन की रफ्तार काफी कम थी इसलिए किसी प्रकार के जन्म का नुकसान नहीं हुआ है
समाचार लिखे जाने तक इस संबंध में रेलवे के तरफ से कोई आधिकारिक बयान जारी नही किया गया है । घटना घटते ही रेलवे का बचाव दल अपने पूरे दल बाल के साथ जांच में जुट गई है ।