नामीबिया से भारत लाया गया चिता ” शौर्य ” की मौत , कूनो नेशनल पार्क की घटना !

श्योपुर /(शिखर दर्शन )//मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क से एक बेहद दुख भरी खबर सामने आई है । नामीबिया से लाए गए चार चिता में से एक चीता “शौर्य” की मौत हो गई है कूनो नेशनल पार्क में अब तक 10 चीतों की जान जा चुकी है ।

बताया जा रहा है की मॉनिटरिंग टीम ने उसे अचेत अवस्था में देखा था जिसके बाद डॉक्टरों की टीम फौरन उसके इलाज में जुट गई थी । उसे सीपीआर देकर बचाने का प्रयास किया गया । मगर दोपहर उसने दम तोड़ दिया पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मालूम पड़ सकेगा कि आखिरकार उसकी मौत कैसे हुई है । “शौर्य” की मौत से पशु प्रेमी जगह समेत पूरा देश निराशा है ।

“शौर्य” अपने सगे भाई “गौरव” के साथ में रहता था दोनों साथ में जानवरों का शिकार करते थे । मगर अब चिता “गौरव” अकेला हो गया है । लगातार नामीबिया से ले गए चीते कूनो नेशनल पार्क में दम तोड़ रहे हैं मगर अब तक चीतो की मौत पर रोक नहीं लगाई जा सकी है । ऐसे में चीतो की मौत बेहद चिंताजनक विषय है ।जानकारी के अनुसार नए साल में ही नेशनल पार्क में एक मादा चीता ने तीन शावकों को जन्म दिया था , इससे पूरे देश भर में खुशी का माहौल था । लेकिन इसी बीच चिता “शौर्य” की मौत से सभी दुखी हैं ।