मध्यप्रदेश

कुत्तों की “आतंक लीला” के बाद जागा भोपाल निगम : कुकुर प्रेमियों पर होगी कार्यवाही , महापौर बोली…. “कुकुर अभ्यारण” बनाने की तैयारी !

भोपाल /(शिखर दर्शन )//मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल सहित आसपास के जिलों में आवारा कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है । कुत्तों के काटने का सिलसिला जारी है । डॉग बाइट की घटना बढ़ने के बाद भोपाल निगम प्रशासन नींद से जागा है । निगम प्रशासन ने आज बड़ी बैठक बुलाई , महापौर मालती राय की अध्यक्षता में हुई बैठक में पेट लवर्स पर कार्यवाही और कुकुर अभ्यारण बनाने पर विचार किया गया है । बैठक में निगम कमिश्नर डॉक्टर पवन कुमार शर्मा , डॉग प्रभारी एम आई सी सदस्य मौजूद थे ।

जानकारी के अनुसार महापौर हेल्पलाइन में आई शिकायत और समस्या समाधान को लेकर बैठक में चर्चा की गई है । हेल्पलाइन में डॉग पकड़ने को लेकर 321 शिकायत सामने आई है । महापौर ने डाक प्रभारी राकेश शर्मा को डॉग पकड़ने के लिए टीम बढ़ाने के निर्देश दिए हैं । महापौर ने कहा कि पेट लवर के साथ कई बार सहयोग के लिए कहा गया , उनसे बातचीत करने की पेशकश भी रखी गई परंतु पेट लवर्स की तरफ से कोई पहल नहीं की गई । पेट लवर्स सहयोग नहीं कर रहे हैं , बल्कि निगम के आवारा कुत्तों को पकड़ने गई टीम के साथ अभद्रता पूर्वक व्यवहार कर रहे हैं । पेट लवर्स पर भी निगम अब कार्यवाही करने का मन बना चुका है । निगम के पास अमले की कोई कमी नहीं है । 7 लोगों पर निगम ने काम में बाधा डालने पर कार्रवाई भी की है । कुत्तों के लिए निगम अमला अलग से अभ्यारण बनाने की तैयारी कर रहा है ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!