आवारा कुत्तों ने किया “सर्जिकल स्ट्राइक” : राजधानी में दहशत , 41 लोगों को दौड़ा दौड़ा कर काटा , निगम की धरपकड़ जारी….!

भोपाल /( शिखर दर्शन )// मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल शहर में आवारा कुत्तों का आतंक थमने का नाम ही नहीं ले रहा है । आज मंगलवार को आवारा कुत्तों ने 41 लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर काटा और घायल कर दिया है । घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है । आवारा कुत्तों के आतंक से शहर वासियों को मुक्ति दिलाने के लिए अब नगर निगम की टीम ने कुत्तों की धरपकड़ अभियान तेज कर दिया है ।
राजधानी में मंगलवार को आवारा कुत्तों ने एक बार फिर एक के बाद एक 41 लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर काटा है । मिसरोद इलाके में दो बच्चों को कुत्ते ने काटा है । लहूलुहान अवस्था में परिजन घायल को लेकर जेपी अस्पताल इलाज के लिए पहुंचे जहां गहरे घाव का इलाज और एंटी रैबीज इंजेक्शन लगाया गया । इस घटना के बाद लोगों में बहुत अधिक दहशत है । इधर नगर निगम का कुत्तों को पकड़ने का घर पकड़ अभियान जारी है । निगम द्वारा अभियान चलाकर शहर के अलग-अलग क्षेत्र से आवारा कुत्तों को पकड़ा जा रहा है । कुत्तों को पकड़ने के अभियान में पशु प्रेमी बाधा बन रहे हैं । वहीं निगम कर्मियों से अभद्रता करते हुए पशु प्रेमियों का वीडियो भी सामने आ रहा है । जो कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है । अब तक सात पशु प्रेमियों के खिलाफ FIR दर्ज की जा चुकी है ।
