“सेक्स,, के बदले जॉब देने वाले आरोपी का पुलिस ने निकाला जुलूस….. साक्षातकार देने आई छात्राओं से किया था “SEX” की मांग !
ग्वालियर/( शिखर दर्शन )// नौकरी के लिए साक्षात्कार देने आई लड़कियों से नौकरी देने के बदले एक रात गुजरने वाली बात कहने वाले निगम के अधिकारी संजीव कुमार तंतुवाय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । सेक्स की डिमांड करने वाले आरोपी का शहर में जुलूस भी निकल गया । आरोपी ने तीन छात्राओं से सेक्स की डिमांड की थी पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है ।

नगर निगम के अधिकारी संजीव कुमार तंतुवाय को पुलिस ने भोपाल से गिरफ्तार कर लिया है । इसके बाद उसे पुलिस ग्वालियर लेकर आई है । पुलिस ने उसका ग्वालियर पुलिस अधीक्षक ऑफिस से लेकर क्राइम ब्रांच तक शहर की सड़कों पर जुलूस भी निकाला है । इसके बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया । जानकारी हो कि इस पूरे मामले को स्वयं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मामले गंभीरता से लिया था ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भोपाल से आए बीज निगम के अधिकारी संजीव तंतुवाल ने नौकरी के लिए साक्षात्कार देने आई छात्राओं से साक्षात्कार लेने के बाद “सेक्स” की मांग किया । तीनों छात्राएं ग्वालियर कृषि विश्वविद्यालय में बीज विकास निगम में नौकरी पाने के लिए साक्षात्कार देने आई थी । इधर संजीव ने नौकरी दिलाने के नाम पर तीनों छात्राओं से एक रात बिताने की डिमांड की थी । वहीं 3 जनवरी को ग्वालियर कृषि विश्वविद्यालय में साक्षात्कार हुए थे इस मामले में रीवा निवासी MSC की छात्रा ने ग्वालियर क्राइम ब्रांच से शिकायत की थी ।