सरगुजा संभाग
जिला अस्पताल की स्थिति देख नाराज़ हुए स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल , अधिकारियों को लगाई फटकार , कहा…. सीरियस पेशेंट को रायपुर रिफर करें
कोरिया/( शिखर दर्शन )//छत्तीसगढ़ राज्य के स्वास्थ्य मंत्री और मनिंद्रगढ़ विधायक श्याम बिहारी जायसवाल आज जिला अस्पताल बैकुंठपुर पहुंचे । यहां उन्होंने अस्पताल का निरीक्षण किया और मरीजों से मुलाकात की साथ ही अस्पताल में मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी हासिल की । इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने शुक्रवार से जिला अस्पताल में भर्ती एक गंभीर मरीज को लेकर अधिकारियों को फटकार लगाई । मंत्री श्याम बिहारी ने मरीज को जल्द से जल्द एम्बुलेंस से रायपुर या फिर मेडिकल कॉलेज रेफर करने का निर्देश दिया । निरीक्षण के दौरान बैकुंठपुर विधायक और पूर्व मंत्री भईया लाल राजवाड़े भी उपस्थित थे ।
