CM विष्णु देव ने हेलमेट जागरूकता रैली रथ को अपने गृह ग्राम निवास “बगिया” से किया रवाना…!

रायपुर /(शिखर दर्शन)// मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जशपुर जिले के अपने गृह ग्राम “बगिया” के निवास स्थल से सड़क सुरक्षा हेलमेट जागरूकता रैली और अंजोर रथ को रवाना किया । इस मौके पर मुख्यमंत्री ने सभी से यातायात नियमों के पालन करने की अपील की । उन्होंने कहा कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य पहनें , चार पहिया में सीट बेल्ट जरूर लगाए , नशे में गाड़ी बिल्कुल भी ना चलाएं , सड़क पर अत्यधिक सावधानी रखें और सड़क के नियमों का पूरी ईमानदारी से पालन करें ।

“34 में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2024” के तहत जशपुर जिला पुलिस विभाग द्वारा यह रैली निकाली गई है । जो लोगों को यातायात नियमों के उल्लंघन से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में बताएगी । और नियमों के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें सड़क के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करेगी । नवा अंजोर रथ में वीडियो फ़िल्मों के माध्यम से सड़क सुरक्षा और साइबर सिक्योरिटी के लिए रखी जाने वाली सावधानियों के प्रति आम नागरिक को जागरूक किया जाएगा । यह रथ अगले माह तक पूरे जिले का भ्रमण करेगा । इस मौके पर विधायक पत्थलगांव गोमती सहाय , आईजी अंकित गर्ग , सीसीएफ सजाउद्दीन , कलेक्टर डॉ. रवी मित्तल , एसपी डी रवि शंकर सहित अन्य जनप्रतिनिधि व वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे ।

