राष्ट्रीय

प्राण प्रतिष्ठा शुरू : सप्ताह भर चलेंगे विशेष अनुष्ठान , 23 जनवरी से आम श्रद्धालुगण कर सकेंगे रामलला के दर्शन

अयोध्या/( शिखर दर्शन )//अयोध्या में नवनिर्मित भव्य श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के लिए आज 16 जनवरी से सात दिवसीय अनुष्ठान शुरू हो गया है । मंगलवार को अयोध्या में प्रायश्चित और कर्मकुटी पूजन अनुष्ठान के बाद सरयू तट पर विष्णु पूजा और गौ दान होगा । इसके बाद अलग-अलग दिन अनुष्ठान होंगे और 22 जनवरी को एक भव्य आयोजन के साथ मंदिर में रामलला की बाल स्वरूप मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के साथ स्थापित की जाएगी

कब-कब होगा अनुष्ठान देखिए

मंदिर परिसर से प्राप्त जानकारी के अनुसार 17 जनवरी को रामलला की मूर्ति का मंदिर परिसर में प्रवेश होगा । जबकि 18 जनवरी को तीर्थ पूजन , जल यात्रा और गंदधाधिवास का अनुष्ठान होगा । 19 जनवरी की सुबह औषधिधिवास केसराधिवास धृताधिवास की रस्मे होगी । और शाम को धान्यधिवास अनुष्ठान होगा । 20 जनवरी को सुबह शर्कराधिवास और फलाधिवास के बाद शाम को पुष्पाधिवास अनुष्ठान होगा 21 जनवरी को सुबह मध्याधिवास और शाम को शैय्याधिवास अनुष्ठान होगा । और 22 जनवरी को प्रमाण प्रतिष्ठा होगी । 22 जनवरी को न्यूनतम विधियों की जरूरत होगी , और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में दिन के 12:20 बजे प्राण प्रतिष्ठा का मुख्य अनुष्ठान प्रारंभ होगा जो की यह पूजा करीब 40 मिनट तक चलेगी ।

द्वादश अधिवास , इस प्रकार आयोजित होंगे कार्यक्रम

• 16 जनवरी प्रायश्चित और कर्मकुटी पूजन ।

• 17 जनवरी मूर्ति का परिसर में प्रवेश ।

• 18 जनवरी ( सांय ) तीर्थ पूजन जल यात्रा जलाधिवास और गंधाधिवास ।

• 19 जनवरी ( प्रातः) औषधधिवास , केसराधिवास , धृताधिवास ।

• 19 जनवरी ( सायं )धान्यधिवास।

• 20 जनवरी ( प्रातः ) शर्कराधिवास , फलाधिवास।

• 20 जनवरी ( सांय) पुष्पाधिवास ।

• 21 जनवरी ( प्रातः ) मध्याधिवास ।

• 21 जनवरी ( सांय ) शैय्याधिवास ।

• 22 जनवरी ( दोपहर ) प्राण प्रतिष्ठा ।

23 जनवरी से आम श्रद्धालु कर सकेंगे रामलला के दर्शन

श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के लिए नेपाल के जनकपुर और मिथिला क्षेत्र से 1000 टोकरियों में उपहार आए हैं । 22 जनवरी तक आम श्रद्धालु भगवान श्री राम के दर्शन नहीं कर सकेंगे । 23 जनवरी से मंदिर को आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा । 22 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी , राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ( RSS ) प्रमुख मोहन भागवत , उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आंनदीबेल पटेल , मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में प्राण प्रतिष्ठा होगी ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!