रायपुर संभाग

राजधानी रायपुर में 1 लाख से ज्यादा घरों में दो दिन नहीं आएगा पानी , पाइपलाइन हुआ लीकेज !

रायपुर /(शिखर दर्शन )//छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर शहर में 17 और 18 जनवरी को पेयजल सप्लाई लगभग बंद रहेगी । एक लाख से ज्यादा घरों में पानी नहीं आएगा । दरअसल राइजिंग मेन पाइप लाइन में खराबी आई है । तेलीबांधा चौक , टनल क्रॉसिंग के अंदर की पाइपलाइन में लीकेज हो गई है । इसके चलते दो दिन तक घरों में पीने के पानी की सप्लाई की संभावना नहीं रहेगी । पाइपलाइन मरम्मत का काम 17 जनवरी को दिनभर चलेगा । इसके लिए 17 जनवरी की शाम और 18 जनवरी की सुबह पानी की सप्लाई बंद रहेगी । निगम के अधिकारियों ने मरम्मत में करीब 12 घंटे का वक्त लगने की बात कही है ।

नगर पालिका निगम के अफसर के मुताबिक मोवा , सड्डू की ओर जाने वाली 700 एमएम व्यास की राइजिंग पाइपलाइन में लीकेज आ गई है । नगर निगम की जल विभाग की टीम इसके मरम्मत कार्य में लगी हुई है । इस वजह से अमलीडीह , अवंती विहार , मंडी , मोवा , सड्डू , दलदल सिवनी , कचना , आमाशिवानी और जोर की पानी टंकी में पानी नहीं आएगा । यह पानी टंकियां 1 लाख से अधिक घरों को पानी पहुंचती हैं ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!