मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना : 400 जोड़े हुऐ एक दूजे के ..…वैदिक रीति रिवाज से बंधे दांपत्य सूत्र में मुख्यमंत्री विष्णु देव ने दिया आशीर्वाद
बलरामपुर/( शिखर दर्शन )// मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत जिले के बलरामपुर विकासखंड अंतर्गत तातापानी महोत्सव परिसर में 400 नव युगल (मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह योजना ) के अंतर्गत परिणय सूत्र में बंध कर वैवाहिक जीवन में कदम रखा । इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने स्वयं उपस्थित होकर नव दंपतियों को वैवाहिक जीवन में कदम रखने के लिए शुभकामनाएं व आशीर्वाद दिया।

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत 400 जोड़े ने रीति-रीवाज से सरकार की योजना व व्यवस्था के अंतर्गत विवाह किया । इसमें 19 जोड़े का विवाह ईसाई रीति से कराया गया । वहीं एक मुस्लिम रीति , एवं शेष जोड़े का विवाह हिंदू रीति रिवाज से संपन्न किया गया । इन जोड़े में सात जोड़ियां विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा के साथ तीन दिव्यांग जोड़ी भी शामिल है जिनका हिंदू रीति रिवाज से विवाह कराया गया है ।
