CM विष्णु देव ने किया पतंग उत्सव का शुभारंभ…. नेताओं ने जमकर उड़ाई पतंग….खूब लड़ाया पेंच !
रायपुर/( शिखर दर्शन)// मुख्यमंत्री विष्णु देव साय रविवार को मकर संक्रांति के पावन पर्व पर नया रायपुर अटल नगर स्थित पुरखौती मुक्तांगन में संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित पतंग उत्सव में शामिल हुए । उन्होंने प्रदेशवासियों को मकर संक्रांति , पोंगल और लोहड़ी की शुभकामनाएं दी । मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पर्व सूर्य उपासना का पर्व है । खरमास के बाद आज से शुभ कार्यों की शुरुआत हो रही है । अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है ।

मुख्यमंत्री ने इसके पहले छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित करके पतंग उड़ाकर पतंग उत्सव की शुरुआत की । इस अवसर पर सांसद सुनील सोनी , संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल , कृषि मंत्री रामविचार नेताम , विधायक अनुज शर्मा , खुशवंत साहिब ,संस्कृति विभाग के सचिव अंबल्गन पी, संस्कृति विभाग के संचालक विवेक आचार्य ,सहित विभिन्न समाज के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।

संस्कृति विभाग द्वारा सांस्कृतिक समागम के रूप में विभिन्न समाज की सहभागिता से पतंग उत्सव का आयोजन किया गया था।

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे प्रधानमंत्री ने देशवासियों से आज मकर संक्रांति के शुभ अवसर से ही प्राण प्रतिष्ठा तक सभी धर्म स्थलों की साफ सफाई का कार्य करने का आह्वान किया है । इसी क्रम में हम लोगों ने आज श्रीराम मंदिर परिसर में सफाई का कार्य कर अभियान की शुरुआत की है ।
मुख्यमंत्री साय ने प्रदेशवासियों से आग्रह किया कि वह भी अपने आप आसपास के धर्म स्थलों ,आस्था के केंद्रों, मंदिरों , गुरुद्वारों में साफ सफाई का काम करें प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को रात में घरों में दीप जलाएं ऐसा उपाय करें की संपूर्ण वातावरण राममय हो जाए ।

संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज मकर संक्रांति भगवान सूर्य के दक्षिणायन से उत्तरायण होने का शुभ दिन है । और हमारे लिए यह खुशी की बात है कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के हाथों छत्तीसगढ़ में विकास की नई शुरुआत हो रही है । पूरे हिंदुस्तान में यह पर्व मकर संक्रांति , पोंगल , और लोहड़ी आदि के नाम से मनाया जाता है । धान कटाई के बाद या पर्व पूरे भारत में मनाया जाता है । और यह कामना की जाती है कि सभी घरों में कोठार धन-धान्य से भरा रहे आज से अयोध्या में प्रभु रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान हो रहा है । आज गुजराती , तेलुगू , महाराष्ट्रीयन , सिख , मारवाड़ी सहित विभिन्न समाज मिलकर यहां पतंग उत्सव मना रहे हैं । यह देश की एकता और अखंडता का प्रतीक है । संस्कृति विभाग के सचिव अंबल्ग्न पी ने स्वागत भाषण दिया मुख्यमंत्री साय का इस अवसर पर विभिन्न समाज के प्रतिनिधियों द्वारा स्वागत किया गया।
