मालगाड़ी का इंजन पटरी से उतरा…. पैसेंजर ट्रेन हुई लेट !

बालोद/( शिखर दर्शन )//छत्तीसगढ़ के जिले बालोद के अंतर्गत आने वाले दल्लीराजहरा रेलवे स्टेशन में मालगाड़ी को लेकर जाने वाला इंजन पटरी से उतर गया जिससे ट्रैक क्रमांक 1 , 2 एवं 3 प्रभावित हुए । इंजन के पटरी से उतर जाने के कारण सुबह अंतागढ़ से दुर्ग जाने वाली पैसेंजर ट्रेन के यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा । हादसा देर रात का बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार इस दुर्घटना के कारण पैसेंजर ट्रेन को अपने सही सही प्लेटफार्म में ना रुककर ट्रैक क्रमांक 4 में रुकना पड़ा क्युकी जिस ट्रैक से यात्री गाड़ी को गुजरना था उसी लाइन पर यह इंजन पटरी से उतर गया जिसके कारण यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने के लिए ट्रैक पार कर के जाना पड़ा । हालांकि हादसे का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है । इसकी जांच रेलवे द्वारा की जा रही है और दुर्घटना ग्रस्त इंजन को फिर से पटरी पर लाने के लिए रेलवे इंजीनियरिंग विभाग का अमला मौके पर पहुंच कर युद्ध स्तर पर कोशिश कर रहा है ।
