शहडोल के लिए शनिवार….सौगातो की झड़ी , CM मोहन यादव ने शहडोल वासियों को सौंपा सौगातो का पिटारा , साथ में किया स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का लोकार्पण…!

शहडोल /(शिखर दर्शन )//मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज शहडोल दौरे पर पहुंचे जहां मुख्यमंत्री डॉ यादव ने शनिवार को जिले को कई विकास कार्यों की सौगात दी । और कई कार्यक्रमों में भी शामिल हुए वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि शहडोल में नया शासकीय महाविद्यालय प्रारंभ किया जाएगा । इस अंचल के विकास के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे आदिवासी बहुल शहडोल संभाग तीव्र गति से प्रगति करेगा ।
विकास कार्यों का किया लोकार्पण और भूमि पूजन
मुख्यमंत्री डॉ यादव आज शहडोल में आहार अनुदान योजना में पात्र परिवारों को कृषि भूमि पूजन के समारोह को संबोधित कर रहे थे । मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा की नई शिक्षा नीति लागू करने में मध्यप्रदेश पूरे देश में अग्रणी रहा है । नए महाविद्यालय और विश्वविद्यालय आने वाली पीढ़ी के लिए विकास के नए द्वार खोलेंगे शहडोल अंचल में शैक्षणिक सुविधाएं बढ़ाई जाएगी । जिससे जनजातीय समाज के युवा उच्च शिक्षित होकर नए-नए रोजगार से जुड़ेंगे । उन्होंने कहा इस क्षेत्र में सहजन अर्थात (मुनगा) का भी उत्पादन काफी मात्रा में होता है ।स्वाद और सेहत में बेजोड़ माने जाने वाले सहजन ( मुनगा ) को अन्य प्रदेशों तक भेजा जाता है इसके उत्पादन को पहचान दिलवाने और उत्पादकों को लाभान्वित करने के लिए योजना पर अमल किया जाएगा ।

आहार अनुदान योजना के तहत ट्रांसफर की राशि
CM ने आहार अनुदान योजना में मध्य प्रदेश के ऐसे 14 जिलों जहां बैगा भारिया और सहरिया विशेष पिछड़ी जनजाति के लोग अत्यधिक संख्या में रहते हैं । उन्होंने कुल 29 करोड़ 11 लख रुपए की राशि सिंगल क्लिक करके अंतरित की । मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव ने शहडोल में अलग-अलग 16 कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन भी किया । लोकार्पित कार्यों की लागत 35 करोड़ 94 लख रुपए है । जिन कार्यों का शिलान्यास हुआ है उनकी लागत 15 करोड़ 55 लख रुपए है । मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव ने कहा कि प्रदेश के जनजाति बहुल विकास खण्डों में विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग व्यवस्था भी की जाएगी ।
जनता का क्या अभिवादन
मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव की शहडोल में हुई जन आभार यात्रा का जनता ने पुष्प वर्षा कर अभिनंदन किया डॉक्टर यादव ने भी जनता का अभिवादन किया । यात्रा के मार्ग में दोनों और जनता स्वागत के लिए उत्सुक दिखाई दी ।

22 जनवरी को राष्ट्र के लिए गौरव का क्षण होगा
मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव ने कहा कि काल के प्रवाह में सनातन धर्म की व्यवस्थाओं को उपेक्षित कर दिया गया था । लेकिन भारतीय संस्कृति को विस्मृति नहीं किया जा सकता ।हमारे देश में नालंदा और तक्षशिला जैसे शिक्षा केंद्र रहे हैं , भगवान श्री कृष्ण ने उज्जैन के संदीपनी आश्रम में शिक्षा ग्रहण की थी । प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में भारत तेजी से प्रगति कर रहा है । जिन विशेषताओं के लिए हमारा देश जाना जाता है उनमें हमारे आदर्श भगवान श्रीराम की सादगी और सुशासन भी शामिल है । आगामी 22 जनवरी को राष्ट्र के लिए गौरव का क्षण होगा जब श्रीराम मंदिर के गर्भगृह में प्रभु की प्राण प्रतिष्ठा होगी ।
