शहडोल में CM डॉ मोहन यादव ने कहा…… भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा का आमंत्रण ठुकराने वालों को दोबारा सोचना चाहिए

शहडोल /(शिखर दर्शन )//मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव आज शहडोल दौरे पर पहुंचे थे ।जहां मुख्यमंत्री ने आज जिले को कई विकास कार्यों की सौगात दी । साथ ही विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमि पूजन के समारोह को संबोधित भी किया । इस दौरान अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को ठुकराने वालों को लेकर उन्होंने करारा जवाब दिया ।

जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन ने कहा कि जो लोग भगवान श्री राम के आमंत्रण को ठुकरा रहे हैं , अयोध्या में भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर को ठुकरा रहे हैं वह सारे लोग जिन्होंने पहले भी गलत बोला था । आज भी उस बात को ठुकरा करके वह फिर गलती कर रहे हैं ।

दोबारा जरूर सोचना चाहिए
मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने कहा कि ऐसे लोगों से निवेदन करना चाहता हूं कि 22 तारीख में अभी बहुत समय है ऐसे लोगों को अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए पुनर्विचार करना चाहिए । और दोबारा जरूर सोचना चाहिए , जो श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के प्रस्ताव को नकार रहे हैं , भारत की वर्तमान पीढ़ी भारत के समस्त बहुसंख्यक समाज के लिए सोचने वाला विषय है
कोई सनातनी अपनी संस्कृति को नकार दे यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बात है !
सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा की राजनीति तो होती रहेगी यह तो लोकतंत्र का तकाज़ा है , विचारों की अभिव्यक्ति है ,विचार में मतभिनता हो सकती है ,लेकिन कोई संस्कृति को नकार दे यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बात है । उन्होंने आगे कहा आगामी 22 जनवरी को राष्ट्र के लिए गौरव का क्षण होगा , जब श्रीराम मंदिर के गर्भ गृह में प्रभु की प्राण प्रतिष्ठा होगी ।
