दैव नगरी मल्हार में मकर संक्रांति पर नशा मुक्ति अभियान का जन जागरण आयोजन : उप मुख्यमंत्री अरुण साव होंगे शामिल !

बिलासपुर/( मल्हार शिखर दर्शन )//सत्य निज नाम दिशा संस्था परिवार द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मकर संक्रांति के अवसर पर 14 जनवरी को एक दिवसीय नशा मुक्ति जन जागरण रैली व भाव सत्संग का आयोजन मां दिदनेश्वरी मंदिर के पास स्थित सत्संग भवन में रखा गया है । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ सरकार के उपमुख्यमंत्री अरुण साव होंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता नेता प्रतिपक्ष सुरेंद्र सिंह करेंगे ।

वहीं विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल कुमार उपाध्यक्ष लक्ष्मण कांत , सीएमओ किरण पटेल व तखतपुर के समाजसेवी डॉक्टर जितेंद्र सिंगरौली व भाजपा मंडल अध्यक्ष राजकुमार साहू होंगे । संस्था के अध्यक्ष जनेश्वर निषाद ने बताया कि 14 जनवरी को दोपहर पूरे नगर में नशा मुक्ति के लिए जन जागरण रैली निकाली जाएगी । इसके बाद शाम 5:00 बजे से कार्यक्रम का शुभारंभ होगा । इस मौके पर संस्था से जुड़े कई जिलों से पहले 10000 से अधिक लोग शामिल होंगे
डिप्टी CM का होगा स्वागत
उप मुख्यमंत्री बनने के बाद अरुण साव पहली बार मल्हार नगर पधारेंगे । जगह-जगह उनका भाग्य स्वागत होगा । इसके लिए नगर के युवाओं सहित भाजपा कार्यकर्ताओं में अत्यधिक उत्साह देखा गया है । इसी उत्साह के साथ वे तैयारी में लगे हुए हैं । यह प्रवेश द्वार मेला चौक , स्कूल चौक , देवांगन मोहल्ला बाजार ,चौक ठाकुर चौक। ठाकुर देव चौक मंदिर चौक में उपमुख्यमंत्री अरुण साहब का आतिशबाजी से स्वागत होगा ।