राहगीरों से मारपीट कर पैसे और बाइक लूट लेने वाले दो आरोपी गिरफ्तार , कब्जे से लूटी गई मोटरसाइकिल बरामद

बिलासपुर/( शिखर दर्शन)// 2 दिन पहले राहगीरों से बाइक और नगदी की लूटपाट करने वाले दो आरोपियों को तोरवा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । उनसे लूट में उपयोग करने वाली मोटरसाइकिल की बरामद कर लिया गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रार्थी सूरज पटेल निवासी पटेल मोहल्ला तोरवा दिनांक 11/01/2024 को पैशन प्रो मोटरसाइकिल में सवार होकर दो अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा तोरवा शराब दुकान के पास उनसे मारपीट कर पैसा और मोटरसाइकिल लूट कर ले भागने के संबंध में रिपोर्ट लिखवाई थी । रिपोर्ट पर थाना तोरवा ने अपराध कायम कर मामले को जांच में लिया था । घटना की सूचना कुछ अधिकारियों को दी गई थी । जिस पर तत्काल अज्ञात आरोपियों की पताशाजी करने के लिए निर्देश प्राप्त हुए थे । जिसके परिपालन में थाना प्रभारी तोरवा अंजना केरकेट्टा के नेतृत्व में तत्काल टीम तैयार कर पता शाजी कर घेराबंदी कर घटना के चंद घंटे के भीतर ही आरोपी राहुल पासी एवं गोविंद पासी को पकड़ा गया ।
पकड़े गए आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है । जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम राहुल पासी पिता संतोष पासी उम्र 22 साल पता डबरी पारा साइंस कॉलेज के पास सरकंडा होना बताया दूसरे ने गोविंद पासी पिता जय सिंह पासी उम्र 24 साल पता काली मंदिर रेलवे फाटक के पास लाल खदान होना बताया । घटना दिनांक को जुर्म करना स्वीकार किया है । उनके कब्जे से घटना में उपयोग किए गए मोटरसाइकिल और लूटी गई पैशन प्रो मोटरसाइकिल बरामद किया गया है । आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया गया है ।