बिलासपुर संभाग

जादू टोना के शक में 70 वर्षीय महिला से मारपीट… गर्म लोहे से दागा , चेहरे को काटा…. फिर जला दिए बाल , हालत गंभीर…..

बिलासपुर/( शिखर दर्शन)// छत्तीसगढ़ के जिले बिलासपुर अंतर्गत ग्राम मस्तूरी से एक अत्यधिक शर्मनाक घटना निकलकर सामने आई है । जहां एक बुजुर्ग महिला के साथ जादू टोना के शक में मारपीट किया गया । और गर्म लोहे के रॉड से दागा गया । इतना ही नहीं महिला के चेहरे को भी काटा गया । और इतने में आरोपियों को चैन नहीं पड़ा तो उसके बाल जला दिए गए , बुजुर्ग महिला की हालत अत्यधिक गंभीर है जिसे उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

जानकारी के अनुसार मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम भदौरा की रहने वाली 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला गुरुवार की रात अपने घर पर थी करीब रात 12:00 बजे गांव में रहने वाले कुछ लोग उन्हें बुलाकर ले गए । इसकी जानकारी परिजन को नहीं थी , इसके कुछ ही देर बाद महिला की चीख पुकार सुनकर परिजन बाहर निकले और देखा की घर से थोड़ी दूर पर महिला गंभीर स्थिति पर पड़ी हुई थी ।

घायल बुजुर्ग महिला के बताए अनुसार गांव के ही केजऊ राठौर और उनके साथियों ने उसके साथ मारपीट की है । केजउ ने बाहर से बैग बुलवाया था । उसके साथ मिलकर जादू टोने के शक में वृद्ध महिला से मारपीट की गई है । साथ ही साथ गर्म लोहे से उनके शरीर को अलग-अलग जगह पर दागा गया है । और इतने में भी आरोपियों को शांति नहीं मिली तो उनके द्वारा वृद्धा के चेहरे को काट दिया गया । और उसके पश्चात उसके बाल भी जला दिए गए हैं । गंभीर रूप से घायल वृद्ध महिला को छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान महाविद्यालय बिलासपुर में भर्ती कराया गया है । जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है । पुलिस इस मामले में महिला के बयान के आधार पर कार्यवाही की बात कह रही है ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!