दुर्ग में चाकू बाजी…. स्कूल के बाहर छात्र पर चाकू से जानलेवा हमला एक आरोपी गिरफ्तार
दुर्गा /(शिखर दर्शन )//भिलाई स्थित एक स्कूल में दो दिन पहले परीक्षा देने आए छात्र पर कुछ असामाजिक तत्वों ने चाकू से हमला कर दिया था । स्कूल के सामने हुई चाकू बाजी की घटना की सूचना पाते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर घायल छात्र को इलाज के लिए सेक्टर 9 अस्पताल में भर्ती कराया था जहां उसका इलाज जारी है । पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी जिसे पुलिस द्वारा गिरिफ्तार कर लिया गया है ।

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दो दिन पूर्व छात्र एग्जाम देकर जैसे ही स्कूल से बाहर निकला । कुछ लोगों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया । बताया जा रहा है की चाकू बाजी में घायल हुआ छात्र और हमला करने वाला किशोर दोनों ही नाबालिक हैं । यह घटना भिलाई के सेक्टर 10 स्थित शंकरा विद्यालय के पास की है कक्षा 12वीं के एक छात्र पर अज्ञात युवकों ने चाकू से हमला कर दिया था । युवक को पेट में गंभीर चोट आई है । लहूलुहान छात्र को सेक्टर 9 अस्पताल में भर्ती कराया गया है । इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू की है । और चाकू बाजी के पूछे के कारणों का पता लगाने जुट गई है ।

शिक्षा के मंदिर के सामने इस प्रकार छात्रों के बीच में हुई चाकू बाजी से आसपास के लोग दहशत में हैं । वहीं स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के पालकगण अत्यधिक चिंतित हैं । इससे पहले भी दुर्ग जिले में चाकू बाजी की घटनाएं निरंतर हो रही है , परंतु पुलिस शहर में हो रहे चाकू बाजी के मामलों को लेकर अत्यधिक उदासीन नजर आ रही है । इसलिए अपराधिक मानसिकता वाले लोगो के हौसले बुलंद है ।