तीन आईएएस अफसर को मिला अतिरिक्त प्रभार , कमलप्रीत सिंह CGRIDC के बनाए गए मैनेजिंग डायरेक्टर , अविनाश मिश्रा और यशवंत कुमार को सौंप गई यह जिम्मेदारी

रायपुर शिखर दर्शन राज्य सरकार ने तीन IAS अफसर के प्रभार में फेरबदल किया है। IAS कमलप्रीत सिंह को PWD सचिव और GAD के एडिशनल चार्ज के साथ-साथ अब छत्तीसगढ़ रोड एवं इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (CGRIDC) का प्रबंध संचालक बनाया गया है । इसके साथ ही साथ अविनाश मिश्रा और यशवंत कुमार को भी अलग-अलग विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंप गई है ।

2018 बैच के IAS अविनाश मिश्रा को रायपुर नगर निगम कमिश्नर के साथ-साथ रायपुर स्मार्ट सिटी के प्रबंध संचालक की जिम्मेदारी सौंप गई है ।
तो वहीं दूसरी तरफ 2007 बैच के यशवंत कुमार को संचालक ग्रामोद्योग तथा अतिरिक्त प्रभार के रूप में प्रबंधक संचालक छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड प्रबंधक संचालक , छत्तीसगढ़ हथकरघा विभाग एवं विपणन संघ मर्यादित प्रबंधक संचालक , छत्तीसगढ़ खादी एवं ग्राम उद्योग बोर्ड को उनके मौजूदा कर्तव्यों के साथ-साथ सचिव ग्रामोद्योग विभाग का अतिरिक्त प्रभार सोपा गया है ।
