रायपुर संभाग
पुरखौती मुक्तांगन में होगा पतंग उत्सव…. मकर संक्रांति के दिन जुटेंगे देश भर के पतंग बाज…!
रायपुर/( शिखर दर्शन )//संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है की राजधानी रायपुर के “पुरखौती मुक्तांगन” परिसर में मकर संक्रांति के दिन भव्य “पतंग उत्सव” का आयोजन किया जाएगा । इसके लिए राज्य के साथ-साथ अन्य राज्यों के भी पतंग बाज को आमंत्रित किया जाएगा । पतंग महोत्सव को भव्य और आकर्षक रूप देने के लिए दर्शन और आम नागरिकों के लिए लोक कलाकारों द्वारा गीत संगीत का भी आयोजन किया जाएगा ।

बैठक में अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू , पर्यटन विभाग के सचिव अन्बलगन पी , सचिव शिक्षा सिद्धार्थ कोमल परदेशी , और संस्कृति विभाग के संचालक विवेक आचार्य सहित पर्यटन धर्मस्व और संस्कृति विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे ।

