बांग्लादेश : नवनिर्वाचित सांसदों ने ग्रहण की शपथ…. कल गठित होगा प्रधानमंत्री शेख हसीना का मंत्रिमंडल…!
ढाका// बांग्लादेश के नवनिर्वाचित सांसदों ने आज संसद सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण की है । सदन के स्पीकर शिरीन शर्मिन चौधरी ने नवनियुक्त सांसदों को शपथ दिलवाई । रविवार को हुए आम चुनाव में शेख हसीना के नेतृत्व वाली अवामी लीग पार्टी ने 298 में से 222 सीट जीत चुकी है । पार्टी सूत्रों के अनुसार हसीना के नए मंत्रिमंडल का गठन कल यानी गुरुवार को किया जाएगा ।
प्रधानमंत्री के रूप में चौथी बार चुनाव जीतने पर शेख हसीना को भारत , रूस , चीन , एशिया के सभी देश समेत, अफ्रीका और दक्षिण अमेरिका के कई देशों ने बधाई दी है । वहीं संयुक्त राष्ट्र अमेरिका और ब्रिटेन ने चुनाव में “स्वतंत्र या निष्पक्ष” नहीं होने पर अपनी आपत्ति व्यक्त की है । अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने सोमवार को एक बयान में कहा कि अमेरिका अन्य पर्यवेक्षकों के साथ यह बात साझा करना चाहता है कि यह चुनाव “स्वतंत्र या निष्पक्ष” नहीं थे । और हमें अफसोस है कि सभी दलों ने चुनाव में हिस्सा नहीं लिया ।
वहीं संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख वोल्कर टर्क ने बांग्लादेश की नवनिर्वाचित सरकार से लोकतंत्र और मानवाधिकारों के प्रति देश की प्रतिबद्धता को मजबूत करने के लिए कदम उठाने का आह्वान किया है । और इसके साथ ही साथ उन्होंने इस बात का दुख व्यक्त किया है कि रविवार को मतदान प्रक्रिया के दौरान विपक्षी उम्मीदवारों और समर्थकों की ओर से की गई हिंसा के कारण माहौल खराब हो गया था ।