आवारा कुत्तों की आतंक लीला….. 1 घंटे में 21 लोगों को दौड़ा दौड़ा कर काटा , 24 घंटे में 154 लोग हुए जख्मी….!

भोपाल/( शिखर दर्शन)// मध्यप्रदेश में इन दिनों आवारा कुत्तों के आतंक से लोग काफी परेशान हो रहे हैं । ताजा मामला ग्वालियर और राजधानी भोपाल से सामने आया है । जहां महज 1 घंटे में आवारा कुत्तों ने 21 लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर काटा । वहीं ग्वालियर में पिछले 24 घंटे में आवारा कुत्तों ने 154 लोगों पर हमला कर अपना शिकार बनाया ।

भोपाल में आवारा कुत्तों के हौसले बुलंद….!

राजधानी भोपाल में आवारा कुत्तों का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि यहां 1 घंटे में ही 21 लोगों को कुत्तों ने दौड़ा-दौड़ा कर काट डाला । यह मामला भोपाल के महाराणा प्रताप नगर जोन वन का है जहां कुत्तों ने रात 9:00 बजे अपनी आतंक लीला दिखाई । यहां पर आवारा कुत्तों ने राह चलते लोगों पर पीछे से हमला किया । ऐसे में लोगों पर कुत्ते से कटने के कारण होने वाले रेबीज का संक्रमण फैलने का डर है ।
ग्वालियर नगर निगम को मुंह चिढ़ा रहे आवारा कुत्ते….!
राज्य के ग्वालियर शहर में लोगों का सड़क पर चलना दुभर हो गया है । यहां आवारा कुत्तों का खौफ इस कदर है कि आमजन का बिना डरे बाहर निकलना मुश्किल हो गया है । वहीं कई इलाकों में हालात कितने बिगड़ गए हैं । कि अब आवारा कुत्ते ग्वालियर नगर निगम को ही मुंह चढ़ा रहे हैं । ताजा मामला कल रात कंपू ईदगाह के पास स्थित मंदिर का है यहां दर्शन कर कर लौट रही एक बुजुर्ग महिला पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया । जिस महिला गंभीर रूप से घायल हो गई बुजुर्ग महिला का नाम लछोबाई है जो की कुत्तों के हमले करने से जख्मी हो गया है । उसके परिजन उसे गंभीर हालत जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराए हैं । जहां उसके पैर के घाव का उपचार एंटीरैबीज इंजेक्शन लगाकर किया जा रहा है ।

जानकारी के अनुसार सिर्फ ग्वालियर शहर में 24 घंटे में आवारा कुत्तों ने 154 लोगों को काटा है । वही दो शासकीय अस्पताल जिसमें जयारोग्य अस्पताल में 75 और जिला अस्पताल मुरार में 7 9 डॉग बाइट के मामले सामने आए हैं । सर्दी के दिनों में भी शहर में डॉग बाइट के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं । इसके पीछे की वजह ग्वालियर नगर निगम का कुंभकरणीय नींद में सोना बताया जा रहा है ।
