SI की पत्नी ने की खुदकुशी , ड्यूटी पर तैनात था पति , बेटा कोचिंग से घर लौटा तो फांसी पर लटकी मिली मां…
ग्वालियर/( शिखर दर्शन )//मध्यप्रदेश के जिले ग्वालियर से एक आत्महत्या का सनसनी खेज मामला सामने आया है । महाराजपुर थाना में पदस्थ सब इंस्पेक्टर शैलेंद्र गुर्जर की पत्नी 40 वर्षीय मनीषा गुर्जर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है । घटना मंगलवार शाम 6 से 7 बजे के बीच की डीडी नगर इलाके की बताई जा रही है । बताया जा रहा है की घटना के समय सब इंस्पेक्टर पति थाने पर अपनी ड्यूटी कर रहा था । जबकि मृतका का बेटा कोचिंग गया हुआ था । वह जैसे ही घर पहुंचा तब मां को फांसी पर झूलता हुआ देखा सूचना पाकर पुलिस जांच में जुट गई है ।

पुलिस सूत्रों से जानकारी के अनुसार जब बेटा कोचिंग से घर लौटा तो घर का दरवाजा खुला हुआ था । वहीं अंदर कमरे में देखा तो मां फांसी के फंदे पर लटक रही थी । यह नजारा देख उसके पैरों तले जमीन खिसक गई । उसने किसी तरह इसकी सूचना पड़ोसियों को और पुलिस को दी , इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई । लेकिन तब तक देर हो चुकी थी पुलिस ने शव का पंचनामा करवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । और महिला के मायके पक्ष को सूचना दे दी गई है । वही आज बुधवार को शव का पोस्टमार्टम होना बताया जा रहा है ।
22 साल हुए थे शादी को…
मिली जानकारी के अनुसार SI की शादी को 22 साल हो गए थे । दंपति का 19 साल का बेटा है । जो एमिट कॉलेज का छात्र है ।इसके बाद भी महिला ने ऐसा कदम क्यों उठाया यह साफ नहीं हो सका है । पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है । वहीं अब पुलिस मृतका के मोबाइल से सबूत इक्कठा करने की कोशिश कर रही है । आखिर ऐसी क्या वजह रही होगी कि SI की पत्नी ने फांसी लगा ली । पुलिस के लिए यह जांच का विषय है ।