बिलासपुर संभाग

दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत , एक की मौके पर ही मौत…. 2 घायल

कोरबा /(शिखर दर्शन)// जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया । जिसमें दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई , हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई । जबकि दो घायल है घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है । घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दिया है ।

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उरगा थाना अंतर्गत कनकी मुख्य मार्ग की खैरभवना पुल के पास देर रात दो मोटरसाइकल सवार आपस में टकरा गए । एक बाइक में दो लोग सवार थे और दूसरी बाइक में सिर्फ चालक मौजूद था । टक्कर होते ही एक बाइक में सवार चालक की तत्काल मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसके पीछे बैठा हुआ उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो । गया वहीं दूसरी मोटरसाइकिल जिस पर सिर्फ चालक मौजूद था वह भी गंभीर रूप से घायल बताए जा रहा है ।

हादसे में जान गवाने वाले युवक का नाम रामा मरकाम 30 वर्ष पाली चैतमा निवासी बताया जा रहा है । मृतक और घायल युवक कानपुर के एक निजी कंपनी में काम करते थे बताया जा रहा है कि हादसा तेज रफ्तार के कारण ही हुआ है ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!