देशभर में OPS की मांग को लेकर जारी हड़ताल का छत्तीसगढ़ में भी दिखने लगा असर , भूख हड़ताल पर बैठे रेलवे कर्मचारी (एनपीएस गो बैक) का लगा रहे थे नारे ।
महासमुंद/( शिखर दर्शन)// देशभर में केंद्र सरकार के कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन की बहाली की मांग को लेकर क्रमिक भूख हड़ताल शुरू कर दी है । इसका असर छत्तीसगढ़ में भी दिख रहा है साउथ ईस्टर्न रेलवे श्रमिक यूनियन के आह्वान पर रेलवे कर्मचारी आज जिला मुख्यालय के सहायक मंडल इंजीनियर कार्यालय के मुख्य गेट पर पुरानी पेंशन बहाली ( OPS) की बहाली को लेकर तीन दिवसीय भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं । कर्मचारियों की मांग है की नई पेंशन नीति (NPS) हटाकर पुरानी पेंशन नीति (OPS) लागू किया जाए ।

श्रमिक यूनियन के पदाधिकारी का कहना है कि केंद्र सरकार नई पेंशन नीति को हटाकर पुरानी पेंशन नीति जब तक लागू नहीं करेगी तब तक कर्मचारियों का आंदोलन जारी रहेगा । हड़ताल पर बैठे कर्मचारी “एनपीएस गो बैक” के नारे लगा रहे थे बता दें कि 8 जनवरी से शुरू हुआ या प्रदर्शन 10 जनवरी तक जारी रहेगा । अगर इस दौरान मांगे पूरी नहीं होती है तो दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे श्रमिक यूनियन के निर्णय के अनुसार आगे की रणनीति बनाई जाएगी ।

पुरानी पेंशन योजना की बहाली को लेकर देशभर में हो रहे हैं प्रदर्शन
ज्ञात हो कि केंद्र और राज्य सरकार के विभागों संगठनों एवं प्रतिष्ठानों के सामने 8 जनवरी से 11 जनवरी तक “रिले हंगर फास्ट” का आह्वान किया गया है इस दौरान विभिन्न कर्मचारी संगठन भूखे रहकर सरकार से पुरानी पेंशन बहाली की मांग करेंगे ।शुक्रवार को नई दिल्ली के स्टेट एंट्री रोड स्थित एआईआरएफ कैंपस की जेपी चौबे मेमोरियल लाइब्रेरी में आयोजित पुरानी पेंशन योजना बहाली संयुक्त मंच ( JFROPS) की बैठक में यह निर्णय लिया गया है ।
