BJP में अमित जोगी के शामिल होने की संभावना…. गृहमंत्री अमित शाह से मिले जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ( J )के अध्यक्ष , पार्टी के विलय मंशा….!
रायपुर/( शिखर दर्शन)// जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़( J ) के अध्यक्ष अमित जोगी ने दिल्ली पहुंचकर भारत के गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की । जिसके बाद सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म रहा । (जेसीसीजे) का भाजपा में विलय होने की चर्चा सियासी गलियारों में देखी गई । जानकारी के अनुसार पार्टी के ज्यादातर नेता भाजपा के साथ जाने में अपना मन बन चुके हैं ।मुलाकात की तस्वीर अमित जोगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में साझा की है ।

जाहिर है हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में अमित जोगी की पार्टी को नुकसान हुआ है । विधानसभा चुनाव में (जेसीसीजे) के खाते में एक भी सीट नहीं आई । 2018 विधानसभा चुनाव में जेसीसीजे को 5 सीट मिली थी लेकिन इस चुनाव में उन सीटों को भी जेसीसीजे नहीं बचा पाई । हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद पार्टी के भविष्य को लेकर (जेसीसीजे) के अपने अंदरूनी मंथन जारी है ।
चर्चाएं तो यह भी चल रही है कि अमित जोगी की पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (ज) का भाजपा में विलय होने के बाद लोकसभा चुनाव 2024 में उन्हें कोरबा की सीट से सांसद प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतारा जा सकता है । हालांकि अभी यह सिर्फ कयास ही लगाए जा रहे हैं । अभी इस पर मुहर लगना बाकी है ।