राज्यपाल से मिले CM मोहन : MP में विकास के कार्यों की दी जानकारी , बजट सत्र के विषय में हुई चर्चा !
भोपाल/( शिखर दर्शन)// मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने राजभवन में राज्यपाल मंगूभाई पटेल से मुलाकात की । सीएम ने मध्यप्रदेश के विकास को लेकर किए जा रहे कामों की जानकारी मंगूभाई पटेल को दी । दोनों के बीच में केंद्र और राज्य की योजनाओं के क्रियान्वयन के साथ विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर बातचीत हुई । इसके साथ ही उन्होंने विधानसभा के बजट सत्र को लेकर भी चर्चा की है ।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन ने इसके पहले मंत्रालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विकसित “भारत संकल्प यात्रा” के अंतर्गत ग्वालियर और सागर जिले के लाभांवित हितग्राहियों से संवाद किया , और उनके अनुभव जाने । इस दौरान उन्होंने अधिकारियों कर्मचारियों को दिशा निर्देश भी दिए और कहा कि एक भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित न रह जाए । विकसित भारत संकल्प यात्रा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी वाली यात्रा है।

मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 7 फरवरी से शुरू होगा जो 19 फरवरी तक चलेगा , 13 दिन के इस सत्र में कुल 9 बैठकें होंगी। मध्यप्रदेश में मोहन सरकार का यह पहला बजट सत्र होगा ।राज्यपाल मंगू भाई पटेल के अभीभाषण से सत्र की शुरुआत होगी। इस सत्र में सरकार केवल योजनाओं का अनुमानित खर्च बताएगी । इस सत्र में बजट पेश नहीं किया जाएगा । लोकसभा चुनाव के बाद जुलाई में मध्यप्रदेश का बजट पेश किया जाएगा।