मध्यप्रदेश

शराबी शिक्षक की करतूत : शराब के नशे में धुत शिक्षक ने मासूम बच्चों को जूते से पीटा…..परिजनों से किया गाली-गलौज… जुर्म दर्ज !

सागर/( शिखर दर्शन) मध्य प्रदेश के जिले सागर में शिक्षा के मंदिर को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है । यहां एक शराबी शिक्षक ने मासूम बच्चों से गाली गलौज की । और उन्हें जूते से मारपीट किया बच्चों के परिजनों ने मामले की शिकायत थाने और जिला शिक्षा अधिकारियों से की है । वहीं विभागीय अधिकारी मामले में कुछ भी कहने से बच रहे है ।

जानकारी के अनुसार सागर जिले के ग्राम पंचायत तीतरपानी के ग्राम सिंहपुर स्थित प्राथमिक शाला का है । जहां शिक्षक देवेंद्र लोधी ने शराब पीकर बच्चों की जूते से पिटाई कर दी । बच्चों ने इसकी जानकारी अपने-अपने परिजनों को दी । इसके बाद परिजन स्कूल पहुंचे , परिजनों के स्कूल पहुंचे ही शराबी शिक्षक ने बच्चों के परिजनों से भी गाली गलौज की और दोपहर के बाद ही स्कूल में ताला जड़कर भाग गया ।

परिजनों ने महाराजपुर थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की है । शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है ।साथ ही परिजनों ने जनपद शिक्षा केंद्र एवं जिला शिक्षा अधिकारी को इसकी लिखित शिकायत की है । जिन बच्चों के शरीर पर चोट के निशान थे उनका पुलिस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल परीक्षण कराया गया है । पूरा मामला सामने आने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है । साथ ही विभाग के जिम्मेदार मामले में कुछ भी कहने से बच रहे हैं । अब देखना होगा कि विभाग के अधिकारी और पुलिस शराबी शिक्षक पर कार्यवाही करते हैं या फिर नहीं ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!