मध्यप्रदेश
ठंड में आग तापना पड़ा महंगा….. मोबाइल की बैटरी में ब्लास्ट होने से नाबालिक झुलसा…. आप बिल्कुल भी ना करें ऐसी गलतियां…!
शहडोल/( शिखर दर्शन )//करके की ठंड में आग तापना एक नाबालिक को महंगा पड़ गया । आग ताप रहा नाबालिक के मोबाइल की बैटरी ब्लास्ट होने से वह झुलस गया उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

कड़ाके की ठंड के चलते घर के आसपास में पड़े कचरे वा लकड़ी को इकट्ठा कर आग लगाकर एक नाबालिक आग ताप रहा था । तभी जल रही आग के तापमान से उसके पास रखे मोबाइल की बैटरी ब्लास्ट हो गई । जिससे 16 साल का नाबालिक सूरज कौल घायल हो गया । उसे उपचार के लिए शहडोल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है । घटना सोहागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कोनी की बताई जा रही है । इस हादसे से बाद लोगों को सबक लेने की जरूरत है किसी भी इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं के साथ आग या फिर बिजली के समीप जाने से बचना चाहिए ।