बदमाशों के हौसले बुलंद : घर के सामने खड़ी गाड़ियों में की तोड़फोड़… जन्मदिन मनाने के बहाने दर्जनों वाहनों पर फेंका पत्थर…!
भोपाल /(शिखर दर्शन)// मध्य प्रदेश में लगातार अपराध के मामले बढ़ते जा रहे हैं ताजा मामला राजधानी भोपाल के कमला नगर थाना और जहांगीराबाद थाना क्षेत्र से आया है । एक और जहां घर के बाहर खड़ी वाहनों में बदमाशों ने तोड़फोड़ की तो दूसरी और जन्मदिन मनाने का बहाना करते हुए गाड़ियों में तोड़फोड़ की वहीं पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो ।

राजधानी भोपाल में बदमाशों का कहर दिन व दिन बढ़ते जा रहा है शहर के कमला नगर थाना क्षेत्र में घर के बाहर खड़ी गाड़ियों में कुछ बदमाशों ने तोड़फोड़ की है । पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है । प्रार्थी की शिकायत और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है । आरोपियों ने करीब 5 से 6 वाहनों में तोड़फोड़ की ।
इधर शहर के जहांगीराबाद क्षेत्र की वसुंधरा कॉलोनी में भी बदमाशों ने कहर ढाया है । बदमाश जन्म दिवस मनाने के बहाने मटरगश्ती करने निकले थे । और आसपास खड़ी वाहनों में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया है । बदमाशों के द्वारा वाहनों में पत्थर उठाकर करने का सीसीटीवी भी सामने आया है शिकायत के बाद फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है । बता दें कि आरोपियों ने सभी इलाके को मिला कर करीब एक दर्जन वाहनों में तोड़फोड़ की थी ।

जानकारी हो की राजधानी भोपाल में बदमाशों ने जिन दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में गाड़ियों पर पथराव किया था । उन दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में से कमला नगर थाना की घटना को अंजाम देने वाले बदमाश गिरफ्तार कर लिए गए हैं । जबकि थाना जहांगीराबाद क्षेत्र में हुई घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों की तलाश पुलिस अभी कर रही है ।