स्कूल बस और ट्रक में जबरदस्त टक्कर , ड्राइवर समेत आधा दर्जन बच्चे हुए घायल, हादसे के बाद मची अफरा तफरी….
धमतरी /(शिखर दर्शन )//छत्तीसगढ़ के जिले धमतरी में सुबह बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रही स्कूल बस की एक ट्रक से जबरदस्त भिड़ंत हो गई । हादसे में स्कूल बस ड्राइवर सहित बस में सवार बच्चों में से आधा दर्जन बच्चे घायल हो गए है । ड्राइवर की हालत गंभीर है । ड्राइवर एवम सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह 8:00 बजे नगरी सिहावा रोड की ओर से विद्याकुंज स्कूल की बस स्कूली बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी । वहीं दूसरी ओर से तेज रफ्तार ट्रक ओवरटेक करते हुए आई , और स्कूल बस से जा टकराई , इस हादसे में आधा दर्जन बच्चे और बस के ड्राइवर घायल हो गए हैं ।हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर घायलों की मदद की और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया । जिला अस्पताल में सभी घायलों का इलाज जारी है ।सभी की स्थिति लगभग सामान्य है । सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है।
