बिलासपुर संभाग

3 साल बाद पुलिस ने ढूंढ निकाला खेत में दफन युवक की लाश…. दोस्तों ने हत्या कर शव को लगाया था ठिकाने… जानिए क्या है मामला …?

बिलासपुर/( शिखर दर्शन ) मस्तूरी थाना क्षेत्र अंतर्गत मल्हार चौकी में एक अनसुलझी हत्या की कहानी को पुलिस ने सुलझा लिया है । जिसमें 3 साल पहले लापता हुए युवक की हत्या का खुलासा हुआ है । आज पुलिस ने आरोपियों की बताई हुई जगह में खुदाई कर शव के अवशेष बरामद कर लिए हैं । पुलिस फोरेंसिक जांच के लिए शव के अवशेषों को भेज रही है। फिर डीएनए टेस्ट भी करवाया जाएगा । मामले में पुलिस ने मल्हार के रहने वाले मुख्य आरोपी अजय भानु समेत समिति तीन नाबालिकों को गिरफ्तार किया है।

       पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मल्हार नगर के वार्ड नंबर 10 में रहने वाला 18 वर्षीय विकास कुमार केवट 3 साल पहले अचानक घर से गायब हो गया । परिजनों ने उसकी तलाश करने के बाद गुमशुदगी की रिपोर्ट मल्हार चौकी में दर्ज कराई थी ।पुलिस मामले की जांच कर रही थी । इस बीच मुकबीर से सूचना मिली कि 3 वर्ष पहले गायब हुए युवक की हत्या हो चुकी है । और उसके शव को जमीन में दफनाकर ठिकाने लगा दिया गया है । जिसके बाद पुलिस ने दो नाबालिकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की , तो उन्होंने बताया कि सन 2020 की धनतेरस के दिन शराब पीने के दौरान उनका मृतक से पैसे मांगने पर विवाद हुआ था । इसके बाद उन्होंने अपने दो और दोस्तों के साथ मिलकर विकास की रस्सी से गला घोट कर हत्या कर दी और लाश को ठिकाने लगाने के लिए हथिनी नमक तालाब के पास खेत में दफना दिया था ।

          आरोपियों के द्वारा बताई गई निशानदेही जगह पर पुलिस ने खुदाई शुरू करवाई ।खुदाई के लिए तहसीलदार से अनुमति लेकर स्थान को चिन्हित कर खुदाई करवाई गई । हालांकि खेत में फसल और पानी के कारण खुदाई में काफी मशक्कत करनी पड़ रही थी । इसके बाद परिजनों और अधिकारियों की अनुमति पर खेत से फसल काटने और सूखने के बाद खुदाई करने की सहमति बनी थी।इसी क्रम में आज सुबह तहसीलदार अभिषेक राठौर ,फॉरेंसिक टीम और मल्हार चौकी प्रभारी विष्णु यादव की मौजूदगी में खुदाई कराई गई और युवक के शव के अवशेष बरामद किए गए ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!