BJP नेता की गोली मारकर हुई हत्या के विरोध में… बसों के पहिए थमे , बाजार बंद ,भाजपाइयों ने किया प्रदर्शन…
कांकेर/( शिखर दर्शन)// पखांजूर में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष असीम राय की अज्ञात लोगों ने कल गोली मार कर हत्या कर दी थी। घटना रविवार की रात की है , पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष को गोली मारने के बाद आरोपी फरार हो गए थे । पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष एवं भाजपा नेता की हत्या को लेकर पूर्व विधायक मंटूराम पावर और भाजपा पूर्व विधायक भोजराज नाग के नेतृत्व में भाजपाई धरने पर बैठ गए हैं ।और आरोपियों को फांसी देने की मांग कर रहे हैं । पखांजूर से कांकेर मार्ग पर आवागमन पूरी तरह बंद है , यात्री बसें बिल्कुल भी नहीं चल रही हैं , व्यापारियों ने अपनी सभी दुकानें बंद रखी है , कुल मिलाकर पूरा का पूरा बाजार बंद है । साथ ही स्थानीय कांग्रेस नेता के घर भाजपा कार्यकर्ताओं ने हत्या का आरोप लगाते हुए पत्थर बाजी की है ।

भाजपा नेता की हत्या पर आक्रोश जताते हुए पूर्व विधायक मंतूराम पावर ने कहा कि जब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं होंगे तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा । वहीं इस मामले पर अंतागढ़ विधायक विक्रम सिंह भाजपा नेता असीम राय की हत्या को राजनीतिक साजिश करार दिया है । उन्होंने कहा कि हमने गृहमंत्री विजय शर्मा को फोन पर मामले की जानकारी दी है । इस पर गृह मंत्री ने कहा है कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा ।