लोको पायलट के साथ मारपीट हुआ लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोरबा( शिखर दर्शन )//लोको पायलट के साथ मारपीट कर लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।आरोपियों ने दो दिन पहले रेलवे कॉलोनी के पास घटना को अंजाम दिया था। बताया जा रहा है कि प्रार्थी रेलवे कर्मचारी धीरज शर्मा सीतामढ़ी हटरी से सब्जी खरीद कर अम्रयापार स्थित अपने घर जा रहा था ।तभी आरोपियों ने शराब पीने के लिए उसे पैसे की मांग की पैसे नहीं देने पर आरोपियों ने मारपीट और लूटपाट की है । यह मामला थाना कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा है ।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार लोको पायलट धीरज शर्मा शुक्रवार की शाम ड्यूटी से आने के बाद सीतामढ़ी स्थित बाजार सब्जी खरीदने गए हुए थे। वहां से जब वह वापस लौट रहे थे । तब इस दौरान चार युवक बाइक में पीछा करते हुए आए और सुनसान का फायदा उठाकर उन्हें रोक लिया । और शराब पीने के लिए पैसों की मांग की , नहीं देने पर उनके साथ गाली गलौज मारपीट करते हुए उनके पास रखें रुपए 6000 लूट कर भाग खड़े हुए आरोपियों ने उनकी जमकर पिटाई कर दी थी ।पीड़ित के चीख पुकार मचाने के बाद आरोपी वहां से भाग खड़े हुए। लोको पायलट ने भाग रहे आरोपियों में से एक युवक को पकड़ भी रखा था लेकिन वह मारपीट कर भाग गया इस घटना की शिकायत लोको पायलट ने तत्काल कोतवाली थाना पुलिस से की थी ।

कोतवाली थाना प्रभारी अभिनव कांत सिंह ने बताया कि लगातार हो रही लूट की घटना को देखते हुए मामले को गंभीरता से लिया गया । और पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई । जहां लोको पायलट के साथ मारपीट करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है । पकड़े गए आरोपी शिवम दास , सम्राट चौहान , अमन साहू , और मनु मरावी से पूछताछ करने पर चारों ने मारपीट कर लूटपाट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया । पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है ।