भाजपा नेता की हत्या पर डिप्टी सीएम ने कहा…. मामले की जांच जारी है , कांग्रेस की प्रतिक्रिया पर बोले….. नक्सलियों के साथ कंप्रोमाइज करना कांग्रेस की अपनी नीति !
रायपुर/( शिखर दर्शन)// पखांजूर में भाजपा नेता की हत्या के मामले में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि मृतक अपने टू व्हीलर से जा रहे थे । इस समय उनकी मौत हुई है जिस जगह पर उनकी मृत्यु हुई है वहां फोरेंसिक एक्सपर्ट भी पहुंच गए थे। उन्होंने तमाम जांच करके जानकारी दी कि उनके सिर्फ में पीछे तरफ से ब्लीडिंग हो रही थी जांच करने पर या पता चला कि कोई ऑब्जेक्ट उनके सर में मौजूद है ।तो पूरी शंका जताई जा रही है कि किसी अज्ञात हत्यारे ने उनके सिर पर वार करके भाग गया है ।उनके सिर के पिछले हिस्से से खून भी निकल रहा था , अब या हत्या है यह तो प्रत्यक्ष रूप से प्रतीत भी हो रहा है । इसके तार कहां तक जुड़ते हैं ? क्या होता है ?इसकी जांच पुलिस कर रही है और जल्दी आपको इसका असली गुनहगार कौन है पता चल जाएगा । पुलिस को हमने स्पष्ट निर्देश दिए हैं । जो भी है उसको सख्त सजा होनी चाहिए कानून के आधार पर पूरी कार्यवाही चल रही है ।

उपमुख्यमंत्री से जब यह पूछा गया कि कांग्रेस कह रही है पहले बीजेपी टारगेट किलिंग का काम करती आई थी । और अब जब से बीजेपी की सरकार बनी है नक्सली एक्टिविटी बड़ी है । जिस पर मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि कांग्रेस उन्हे कंप्रोमाइज कर रहे हैं । नक्सलियों के साथ कांग्रेस शुरू से ही कंप्रोमाइज करते आई है। यह कांग्रेस की अपनी नीति है । और सब जानते भी हैं और खुले रूप से जनता भी इस बात को जानती है । इसी कारण बस्तर में इस तरह की घटनाएं बढ़ी भी है । भाजपा की सरकार आने के बाद अब नक्सलियों में बौखलाहट है । इसलिए ऐसा हो रहा है प्रदेश के अन्य स्थानों में पुलिसिंग कैसी रही है यह सब को पता है।
उन्होंने आगे कहा कि मैं यह सोचता हूं कि आने वाले कुछ दिनों में पुलिस पूरी ताकत के साथ नशा और अवैध शराब के खिलाफ एक्टिव होगी । यह सब खत्म होगा और जब यह खत्म होगा पुलिस की एक स्टडी है कि जहां नशा ज्यादा होता है वहां चाकू बाजी जैसी घटनाएं बढ़ती है । जिसे हम खत्म करेंगे वहीं रविवार को रायपुर में हुए मर्डर को लेकर उन्होंने कहा कि बिल्कुल इस पर भी जांच हो रही है कार्रवाई भी जल्द ही होगी ।