अयोध्या अब दूर नहीं….. तीर्थ यात्रियों को मिलेगी हवाई सुविधा , श्री रामलला के दर्शन कराएगी मध्य प्रदेश सरकार जानिए किस दिन से शुरू होगी पवित्र धाम की यात्रा !
शिखर दर्शन भोपाल शिखर दर्शन अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का सभी देशवासियों को बेसब्री से इंतजार है इसी दिन को लेकर अभी से ही सारी तैयारियां जोर-जोर से चल रही है 22 जनवरी को पूरा देश दीपावली मनाएगा । आम जनता के साथ ही सरकार ने भी 22 जनवरी को लेकर बड़ी तैयारी की है ।

इस बीच खबर आ रही है कि मध्य प्रदेश सरकार तीर्थ यात्रियों को फ्लाइट से रामलला के दर्शन करवाएगी । दर्शन मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत सभी जिलों से 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों का चयन किया जाएगा । इसके बाद उन्हें रामलला के दर्शन करने के लिए अयोध्या भेजा जाएगा ।

इसके अलावा रामलला के दर्शन के लिए भारत सरकार द्वारा 19 ट्रेन भी उपलब्ध कराई जाएगी । जानकारी के अनुसार इस यात्रा की शुरुआत 1 फरवरी से होने जा रही है । जो कि लोकसभा चुनाव की तारीख के ऐलान तक करवाई जाएगी । जाहिर है कि इससे पहले भी प्रदेश सरकार ट्रेन और फ्लाइट के माध्यमों से बुजुर्गों को प्रयागराज , शिरडी , मथुरा , वृंदावन और गंगासागर की यात्रा करवा चुकी है।

