रायपुर संभाग

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल का निधन , राजधानी के अस्पताल में ली अंतिम सांस !

रायपुर /(शिखर दर्शन )//छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल का आज निधन हो गया । उन्होंने राजधानी के श्री बालाजी हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली । 89 वर्ष के नंदकुमार बघेल का निधन सुबह करीब 6:00 बजे हुआ है । नंदकुमार बघेल पिछले तीन महीना से श्रीबालाजी हॉस्पिटल में उपचार के लिए भर्ती थे उनका स्वास्थ्य खराब चल रहा था ।

श्री बालाजी हॉस्पिटल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉक्टर दीपक जायसवाल ने बताया कि नंदकुमार बघेल का आज दिनांक 8 जनवरी 2024 दिन सोमवार को सुबह 6:00 बजे निधन हो गया है। नंदकुमार बघेल पिछले तीन माह से मोवा स्थित श्रीबालाजी हॉस्पिटल में भर्ती थे । नंदकुमार बघेल लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे उन्होंने आज अंतिम सांस ली ।

इधर-पिता के निधन की खबर मिलते ही पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जो कि दिल्ली दौरे पर थे , तुरंत ही वापस लौट रहे हैं वे दोपहर 1:40 की फ्लाइट से वापस लौटेंगे । भूपेश बघेल के पिता का अंतिम संस्कार दो दिन बाद हो सकता है । क्योंकि भूपेश बघेल की छोटी बहन भारती बघेल जो अमेरिका में रहती है उनके छत्तीसगढ़ लौटने के बाद ही अंत्येष्टि कार्यक्रम किया जाएगा । भूपेश बघेल के गृह ग्राम कुरूद में 10 जनवरी को अंतिम संस्कार किया जाएगा ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!