सफर के दौरान मंत्री “ओ पी” ने ली क्लास , सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को दिए मार्गदर्शन !

रायपुर/( शिखर दर्शन)// छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री एवम पूर्व कलेक्टर ओपी चौधरी ने यात्रा के दौरान कक्षाएं ली । अभ्यर्थियों का मार्गदर्शन करते हुए सिविल सर्विसेज की तैयारी से संबंधित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की जिसकी जानकारी देते हुए स्वयं ओ पी चौधरी ने बताया कि दिल्ली स्थित संकल्प कोचिंग सेंटर द्वारा युवाओं को न्यूनतम शुल्क पर यूपीएससी एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग प्रदान की जाती है। विगत कुछ वर्षों में संकल्प कोचिंग सेंटर देश भर में अग्रणी सिविल सेवा कोचिंग संस्थानों में से एक के रूप में उभर कर सामने आया है । यहां प्रशासनिक अधिकारियों एवं अन्य प्राध्यापकों द्वारा प्रतिदिन नियमित रूप से यूपीएससी , पीएससी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाती है । मैं उन सभी सम्माननीय जनों का आभार व्यक्त करता हूं जो युवाओं के स्वर्णिम भविष्य निर्माण हेतु निष्ठा पूर्वक अपना योगदान दे रहे हैं । यह बातें छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री एवं पूर्व कलेक्टर श्री चौधरी ने अपने एक सोशल मीडिया अकाउंट x के माध्यम से शेयर की ।

